Tuesday , May 21 2024

नामांकन से पहले सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी

गोरखपुर। यूपी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. गोरखपुर सदर से पर्चा दाखिल करने से पहले सीएम योगी गोरखपुर में ही एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए. यह जनसभा गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में हुई.

सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर में की पूजा-अर्चना, नामांकन करने के लिए हुए रवाना

भाजपा सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ

जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी. उन्होंने कहा कि, उनकी सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि, जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर आतंकवाद का नामोनिशान मिटाया गया है.

CP आलोक सिंह को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- अच्छे पुलिस अधिकारियों पर राजनीति बहुत निंदनीय

Check Also

यूपी: प्रदेश की 14 सीटों पर कुल 57.98 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण …