लखनऊ। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, केंद्रीय मंत्री एवं यूपी चुनाव प्रभारी श्री धर्मेंद्र प्रधान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी भी उपस्थित रहेंगे। तीनों नेता नामांकन सभा को भी संबोधित करेंगे।
जनसभा में शामिल होंगे 1000 लोग
नामांकन से पूर्व होने वाली सभा महाराणा प्रताप इंटर कालेज में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शहर के विभिन्न वर्गाे के चुने हुए 1000 प्रतिनिधि चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनसभा में शामिल होंगे। इन एक हजार लोगों में शिक्षाविद, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि एवं जन प्रतिनिधि होंगे। इस चुनावी जनसभा का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा।
महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लेकर नामांकन करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन एवं ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लेकर सीधे कलेक्ट्रेट में एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट (कक्ष संख्या 24) में नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभा स्थल पहुंचेंगे।
अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान गोरखपुर मंदिर में करेंगे पूजा
नामांकन के बाद मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह श्री, धर्मेंद्र प्रधान एवं श्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत अन्य बड़े नेता गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन-हेतु जाएंगेें।