Friday , January 3 2025

गाजियाबाद में मतदाताओं की नब्ज टटोलेंगी मायावती, जनसभा को करेंगी संबोधित

गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज मेरठ मंडल के 28 प्रत्याशियों के लिए चुनावी माहौल बनाने के लिए जनसभा को संबोधित करेंगी। कविनगर स्थित रामलीला मैदान में भव्य पंडाल लगाया गया है।

छह जिलों के 28 उम्मीदवार रहेंगे मौजूद

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज दोपहर में गाजियाबाद में मंडल स्तरीय चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती हिंडन एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद कार सीधे जनसभा स्थल पर पहुंचेगी। आज जिले में होने वाली इस जनसभा में मेरठ मंडल के छह जिलों के 28 उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। जिनमें गाजियाबाद से 5 उम्मीदवार, बागपत से तीन उम्मीदवार, गौतम बुद्धनगर से तीन, बुलंदशहर से 7, मेरठ से 7 और हापुड़ से 3 उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।

सीएम योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, कहा- जनता से जो वादे किए, सब पूरे किए

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …