Tuesday , September 17 2024

UP Election 2022: स्वाती सिंह से मिले ED के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह, कहा- सरोजनीनगर का विकास करेंगे

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में लखनऊ जिले की सरोजनीनगर सीट से भाजपा ने ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया हैं. राजेश्वर सिंह ने बुधवार देर शाम महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह के आवास जाकर उनसे मुलाकात की. स्वाती सिंह ने राजेश्वर सिंह को बधाई दी.

Lucknow : सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए राजेश्वर सिंह ने CM योगी से की मुलाकात

राजेश्वर सिंह ने कहा कि, मिलकर सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र का विकास कराएंगे. दरअसल इस सीट से मौजूदा विधायक और योगी सरकार की मंत्री स्वाती सिंह को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया है.

2017 में स्वाति सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी

लखनऊ की सरोजनीनगर सीट परंपरागत तौर पर सपा और बसपा का गढ़ रही है. 2017 के चुनाव में स्वाति सिंह ने पहली बार कमल खिलाया था. लेकिन इस बार उनका टिकट कट चुका है.

UP Elections : कांग्रेस ने लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी का टिकट काटा, मनोज तिवारी को बनाया उम्मीदवार

राजेश्वर सिंह ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से की मुलाकात

बता दें कि, सीएम से मुलाकात के बाद राजेश्वर सिंह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना करके नामांकन दाखिल करने के लिए आशीर्वाद लिया। वहीं नामांकन से पहले राजेश्‍वर सिंह पार्टी मुख्‍यालय भी गए। जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात की।

यूपी के विकास से प्रभावित होकर अखिलेश यादव भी ‘कमल’ का बटन दबा सकते हैं- स्वतंत्र देव सिंह

Check Also

पंजाब: कनाडा में विद्यार्थी अब 40 नहीं 20 घंटे प्रति सप्ताह ही कर पाएंगे काम

कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना के कारण प्रति सप्ताह …