Monday , October 28 2024

बसपा सुप्रीमो मायावाती कल आगरा में चुनावी जनसभा को करेंगी संबोधित, कोरोना नियमों और आचार संहिता का होगा पालन

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती बुधवार को आगरा से उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगी। आगरा शहर के कोठी मीना बाजार में मायावती मंडल स्तरीय चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगी।

कांग्रेस ने जारी की 4 प्रत्याशियों की सूची : जानें किसे मिला टिकट ?

नियमों का किया जाएगा पालन

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती कोरोना महामारी नियमों और आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए आगरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।

अपने दम पर चुनाव लड़ रही है बसपा

गौरतलब है कि, बसपा विधानसभा का यह आम चुनाव सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर लड़ रही है। पार्टी ने अब तक पांचवें चरण तक के चुनाव के लिये अपने 293 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है जिसमें सोशल इंजीनियरिंग को वरीयता दी गयी है।

Budget 2022: LIC IPO, लाखों नौकरियां और निजी निवेश को बढ़ावा, जानिए बजट की बड़ी बातें

पार्टी ने अब तक इन्हें दिया टिकट

अब तक घोषित उम्मीदवारों में सवर्णों को 81, अनुसूचित जाति को 63, अन्य पिछड़ा वर्ग को 80 एवं 69 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। पार्टी का दावा है कि, वह विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव मैदान पर है और सरकार बनने पर विकास व प्रगति के हिसाब से यूपी की तस्वीर व तकदीर बदल डालने के वादा जनता से है।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …