Wednesday , November 29 2023

मायावती बोलीं- यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा और दोमुहापन उजागर

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सपा और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, विरोधी दलों के नेता रोटी-रोजगार, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को छोड़कर धार्मिक-जातिय भेदभाव और नफरती बातों के आधार पर वोट मांग रहे हैं. बसपा सुप्रीमो ने इसको लेकर शनिवार को दो द्वीट किए.

चुनावी रंजीश के चलते BJP विधायक प्रत्याशी के प्रस्तावक रामवीर की गोली मारकर हत्या, लोगों में हड़कंप

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में क्या कहा है

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ” यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन पुनः उजागर. वे रोजी-रोजगार, बेरोजगारी व महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छेदिन की बात नहीं बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें करके वोट माँग रहे हैं, जो कतई भी उचित नहीं है.”

अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, ”यूपी की जनता ने पहले सपा और फिर भाजपा की सत्ता के पिछले 10 साल जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय व धार्मिक द्वेषपूर्ण भेदभाव आदि के बहुत संकट भरे गुजारे हैं. इसीलिए अब इनके किसी भी लुभावने वादों एवं बहकावों आदि में नहीं आएं तो बेहतर.”

यूपी में कम हो रही तीसरी लहर की रफ्तार : 24 घंटे में मिले 8,338 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या घटी

Check Also

यूपी विधानसभा का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से खींचतान

पिछले 532 दिनों से लखनऊ के ईको गार्डेन में 6800 चयन सूची पर नियुक्ति की …