Saturday , July 27 2024

’22 में बाइसिकल’… देखिए विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के संकल्प

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने संकल्पों को जारी कर दिया। इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रालोद के जयंत चौधरी के साथ साझा कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार पर हमला बोला था।

करणी सेना ने राज्यपाल कोश्यारी को सौंपा ज्ञापन : भीमा कोरेगांव पर बनी फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग

ये हैं सपा के संकल्प

● सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी

● प्रत्येक फसल के लिए MSP प्रदान की जाएगी।

● किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी

● 15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, इसके लिए फॉर्मर रिवाल्विंग फंड बनाया जाएगा।

● किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।

● समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरू किया जाएगा। जिसके तहत 18,000 प्रति वर्ष गरीब वृद्धों, जरूरत मंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जाएगा। 2012-17 तक हमने 55 लाख परिवारों को समाजवादी पेंशन दी है। बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था की जाएगी।

● नौजवानों को लैपटॉप दिया जाएगा, सपा सरकार में हमने 18 लाख लैपटॉप बांटे थे।

● सपा सरकार बनने पर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और उनके सम्मान में किसान स्मारक बनाया जाएगा।

● साँड़ के हमले में मारे जाने वाले लोग जिसमें अधिकतर ग्रामीण, किसान होते हैं उनके परिवारों को 5 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

● आईटी के क्षेत्र में 22 लाख रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

● पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा।

● यश भारती सम्मान को दुबारा शुरू किया जाएगा।

● नगर स्तर पर अपने क्षेत्रों में अच्छा काम करने वालों को ‘नगर भारती’ सम्मान दिया जाएगा।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …