Sunday , April 28 2024

सीएम योगी का बिजनौर दौरा आज : अस्पताल का निरीक्षण कर मतदाता संवाद कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी पहले तो सयुंक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मतदाता संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।

Goa Election : भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

इस प्रकार है सीएम योगी का कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे पुलिस लाइन बिजनौर पहुंचेंगे सीएम योगी
  • सुबह 11.15 बजे संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर का करेंगे निरीक्षण
  • सुबह 11.35 बजे मतदाता संवाद कार्यक्रम काकरान वाटिका में करेंगे सीएम
  • दोपहर 12.15 बजे जनसंपर्क काकरान वाटिका रोड मंदिर क्षेत्र, नई बस्ती बिजनौर
  • दोपहर 12.35 बजे पुलिस लाइन,बिजनौर से होंगे रवाना
  • दोपहर 12.50 बजे साहू जैन डिग्री कॉलेज नजीबाबाद पहुंचेंगे सीएम
  • दोपहर 12.55 बजे मतदाता संवाद, कान्हा बैंक्वेट हॉल, नजीबाबाद में होंगे शामिल
  • दोपहर 1.35 बजे जनसंपर्क, सावित्री एंक्लेव कॉलोनी, जलाबपुर बुडकी रोड, नजीबाबाद
  • दोपहर 1.55 बजे साहू जैन डिग्री कॉलेज,नजीबाबाद से होंगे रवाना
  • दोपहर 2.15 बजे केएम इंटर कॉलेज,धामपुर पहुंचेंगे सीएम
  • दोपहर 2.20 बजे प्रभावी मतदाता संवाद विनायक बैंक्वेट हॉल धामपुर
  • दोपहर 3 बजे जनसंपर्क, विद्यामन्दिर गली धामपुर में करेंगे
  • दोपहर 3.25 बजे केएम इंटर कॉलेज धामपुर से होंगे रवाना

अखिलेश यादव ने की अपील : कहा- अमर जवान ज्योति की स्मृति में 26 जनवरी को सभी जलाएं एक लौ

Check Also

बरेली: आंवला और बदायूं में सीएम योगी की जनसभा आज

तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों प्रचार तेज कर दिया है। रविवार …