लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि ,गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संवैधानिक, कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति प्रेरित भी करता है।
कोरोना नियमों का पालन करने की अपील
वर्तमान में देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उत्तर प्रदेशवासी आजादी के अमृत महोत्सव के साथ साथ चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव भी मना रहे हैं। यह विशिष्ट कालखण्ड हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों के अनुरूप समतामूलक समाज के निर्माण तथा देश एवं प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की अपील की है।