Thursday , November 30 2023

भाजपा-सपा पर मायावती का हमला : कहा- दोनों पार्टियां गुंडों को पनाह देने और जनता को गरीब बनाए रखने की दोषी

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाया कि ये पार्टियां यूपी को जंगलराज में ढकेलने और जनता को गरीब और पिछड़ा बनाए रखने की दोषी हैं.

महाराष्ट्र के वर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा : MBBS के 7 छात्रों की मौत, BJP विधायक का बेटा भी शामिल

उन्होंने ट्विट कर कहा, ‘बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ और अपनी पार्टी के गुंडों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, लेकिन इनकी जुमलेबाजी जारी है.’

सीएम योगी ने पाकिस्तान का नाम लेकर सपा पर बोला हमला, कहा– इनके नस-नस में दौड़ रहा तमंचावाद

Check Also

यूपी विधानसभा का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से खींचतान

पिछले 532 दिनों से लखनऊ के ईको गार्डेन में 6800 चयन सूची पर नियुक्ति की …