Friday , May 30 2025

भगवान शिव की इन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मिलेगा लाभ, जानिए आज का पंचाग ?

सूर्योदयः- प्रातः 06:38:00
सूर्यास्तः सायं 05:22:00

विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है ।

विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शिशिर ऋतु
मासः- माघ माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- सप्तमी तिथि 04:16:40 तक तदोपरान्त अष्टमी तिथि
तिथि स्वामीः- सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य और अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी है।

नक्षत्रः– हस्त नक्षत्र 08 बजकर 47 मिनट तक तदोपरान्त चित्रा नक्षत्र ।
नक्षत्र स्वामीः- हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्र हैं तथा चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल है।
योगः- सुकर्म 11:10:46 तक और धृति

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 01:53:00 P.M बजे से 03:13:00 PM बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।

राहुकालः- राहु काल 08:33:00 AM बजे से 09:53:00 A.M तक

तिथि का महत्वः- इस तिथि में ताड़ का सेवन नहीं करना चाहिए और यह तिथि राज सम्बन्धी कार्यों के लिए, विवाह, अन्नप्राशन व गृह प्रवेश के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Astrologer Dr. Trilokinath

Check Also

Christmas पार्टी में इंफ्लुएंसर ने साथियों को ऑफर किया अपना ‘Breast Milk’; रिएक्शन देख हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियन इंफ्लुएंसर ने क्रिसमस पार्टी …