Monday , October 28 2024

Budget 2022: ज्‍वैलरी इंडस्‍ट्री को बजट से काफी उम्‍मीदें

नई दिल्ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगी. बजट पर कारोबारियों से लेकर आम लोगों की नजर हैं. ज्‍वैलरी इंडस्‍ट्री को भी बजट से काफी उम्‍मीदें है.

PHD Sargam में साधना समूह के अभिभावक मुकेश गुप्ता ने दिया संदेश, एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल…

ज्वेलरी इंडस्ट्री को बजट से उम्मीदें

  1. इनकम टैक्स के 3 स्लैब रेट 10% /15%/20% से ऊपर नहीं होने चाहिये
  2. 10 तोला गोल्ड ज्वेलरी कैश मे खरीदने की छूट क्योंकि गरीब से गरीब परिवार भी अपनी बेटी की शादी मे 100 ग्राम जेवर उसकी सोशल सुरक्षा के लिये देता है
  3. पुराने जेवर की खरीद मूल्य को नये जेवर की बिक्री मूल्य से घटाकर लगे टैक्स
  4. बैंक ब्याज पर टैक्स से छूट ताकि बचत को बढ़ावा मिले अभी 10000/- व सीनियर सिटीजन 50000/- लिमिट
  5. सोना, चांदी, हीरा की खरीद बिक्री के लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन 20% से घटाकर 10% व शोर्ट टर्म 30% से घटाकर 20% होना चाहिये
  6. ज्वेलरी की खरीद पर पर ऑटो इंडस्ट्री की तरह लोन की सुविधा मिलनी चाहिये
  7. क्रेडिट कार्ड पर कोई बैंक चार्ज नहीं लगना चाहिये अभी 2000/- लिमिट
  8. जीएसटी सेल्स टैक्स की तरह 1% होनी चाहिये
  9. सोना चांदी के आयात पर कस्टम ड्यूटी 4% होनी चाहिये
  10. सरकार आयकर दाता से ब्याज का लेन -देन बैंक सिस्टम के आधार पर करें

गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअली जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में जारी किया जिला गुड गर्वनेंस इंडेक्स

विनोद महेश्वरी
संयोजक = ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (कैट)
महामंत्री- चौक सर्राफा एसोसिएशन-
चेयरमैन- महानगर सर्राफा एसोसिएशन

Check Also

सरकार का ‘मिशन मौसम?’ क्या? टेक्नोलॉजी से रुकेंगी प्राकृतिक आपदाएं

Mission Mausam: देश में हर साल बारिश के मौसम में भूस्खलन, बिजली गिरना, हिमस्खलन उफनती नदियां, …