Thursday , August 10 2023

कमिशनरेट पुलिस लखनऊ को मिली बड़ी सफलता, सघन चेकिंग के दौरान गाड़ी से12 लाख की नगदी बरामद

लखनऊ। सीपी डीके ठाकुर के निर्देशन में कमिशनरेट पुलिस लखनऊ को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान XUV 500 से 12 लाख की नगदी बरामद की।

यूपी बीजेपी के नए थीम सॉन्ग को लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री योगी

गाड़ी से 12 लाख रूपए नगद बरामद

बता दें कि, पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर के निर्देशानुसार पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। और संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन को लेकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस एक गाड़ी से 12 लाख रूपए नगद बरामद किए।

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट

आगामी विधानसभा के चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के बावत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग देवा रोड लखनऊ मार्ग के नेड़ा मोड़ किया जा रहा था। तभी इसी बीच बाराबंकी बार्डर के तरफ से आती हुई वाहन सं0 UP 32 ME 4400 महेन्द्रा XUV 300 को रोककर उसकी तलाशी ली। और बरामद धन को कब्जे में लेकर उक्त धन को अवैध मानते हुए सीज कर कार्यवाही की गयी।

यूपी में सर्वाधिक टेस्टिंग और टीकाकरण : हर दिन 25 लाख लोगों को लग रही वैक्सीन

Check Also

योगी सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों की तैनाती कराने जा रही

राज्य सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की तैनाती कराने जा रही है। …