Friday , May 10 2024

मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए इन पार्टियों ने बसपा को दिया अपना समर्थन

लखनऊ। बीते दस सालों से प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, भुखमरी , बेरोजगारी, अन्धकार और लोकतंत्र की रक्षा-सुरक्षा-न्याय को लेकर आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए और पूजनीय बाबा साहेब आंबेडकर, मान्यवर कांशीराम और बहुजन समाज पार्टी एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री माननीया बहन कुमारी मायावती की नीतियों से प्रेरित होकर इन पार्टियों ने बहन जी को उत्तर प्रदेश का पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए बहुजन समाज पार्टी को अपने ह्रदय से पूर्ण रूप से समर्थन दिया है।

सांसद बृजलाल बोले- समाजवादी पार्टी ने अपराधियों को दिए टिकट

  • इंडिया जनशक्ति पार्टी – श्री अवधेश पांडेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष )
  • पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी – श्री ओम प्रकाश बागी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • विश्व शांति पार्टी -श्री अम्बिका प्रसाद सोनकर (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • संयुक्त जनादेश पार्टी – श्री बबलू श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • आदर्श संग्राम पार्टी – श्री गौतम भारती (संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • अखंड विकास भारत पार्टी – श्री रितेश श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • सर्वजन आवाज पार्टी -श्री कर्नल राजेन्द यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • आधी आबादी पार्टी – श्री डॉ अरुणा सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • जागरूक जनता पार्टी -श्री मिथलेश चौबे (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • सर्वजन सेवा पार्टी – श्री कमाल पाशा (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव,राजयसभा सांसद एवं नेशनल मीडिया कोर्डिनेटर माननीय श्री सतीश चंद्र मिश्र जी के कार्यालय पर उपरोक्त पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए अपना समर्थन दिया।

सपा नेता अभिषेक मिश्रा पर FIR दर्ज, कोरोना नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

भाजपा और सपा से प्रताड़ित हो चुकी है जनता

इन पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने कहा कि, प्रदेश की जनता पूरी तरह से भाजपा और सपा से प्रताड़ित हो चुकी है, एक पार्टी है जो गुंडों का समर्थन करती है और दूसरी पार्टी गुंडों को संरक्षण देती है।

बसपा ने किया असल मायनों में विकास

विकास इन दोनों पार्टियों के शब्दकोष में है ही नहीं। अगर इस प्रदेश का विकास सही मायने में किसी पार्टी ने किया है तो वो बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी ने किया है ।

UP में टीकाकरण की स्थिति राष्ट्रीय औसत से बेहतर : 24 घंटे में मिले 14,803 नए केस, CM योगी ने दिए जरूरी निर्देश

Check Also

यूपी में तीसरे चरण में हुआ 57.55 प्रतिशत मतदान

यूपी में तीसरे चरण में 10 सीटों पर मतदान हुआ है। इस चरण में 57.55 …