Sunday , September 8 2024

UP Election 2022 : SP-RLD गठबंधन ने छपरौली और बड़ौत के उम्मीदवार घोषित किए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन ने दो और उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें छपरौली और बड़ौत के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ का बालक रूप में बड़ा प्रसिद्ध चित्र है…देखिए

SP-RLD गठबंधन ने किया दो और उम्मीदवारों का ऐलान

बता दें कि, SP-RLD गठबंधन अबतक 38 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका है. SP-RLD गठबंधन ने छपरौली से वीरपाल राठी (RLD प्रत्याशी) और बड़ौत से जय वीर सिंह तोमर (RLD प्रत्याशी) का नाम घोषित किया है.

सपा और आरएलडी गठबंधन के 38 प्रत्याशियों में 28 आरएलडी और 10 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. इस बीच सीताराम येचुरी ने भी ऐलान किया है कि CPIM गठबंधन के साथ है.

नहीं रहे कथक के सरताज : सीएम योगी ने प्रकट की शोक संवेदना, कहा- बिरजू महाराज का जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति

बीजेपी को हराने के लिए CPIM सपा का साथ देगी

येचुरी ने कहा कि, बीजेपी को हराने के लिए CPIM सपा का साथ देगी. दूसरी तरफ किसान नेता नरेश टिकैत ने भी सपा-आरएलडी गठबंधन का साथ देने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने यू-टर्न ले लिया था.

यूपी में सात चरणों में मतदान

यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.

Uttarakhand: हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई, BJP से 6 साल के लिए निष्कासित

Check Also

सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आज से, पहली शिफ्ट का पेपर खत्म

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा …