मुंबई। मकर संक्राति के अवसर पर मुंबई राजभवन में उत्तराखण्डी मातृ शक्ति द्वारा उत्तराखण्डी पवित्र पर्व उत्तरायणी हर्षोल्लास से मनाया गया। वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी को शुभकामनाएं दी।
स्वामी प्रसाद मौर्य सहित BJP के बागी विधायक सपा में शामिल, अखिलेश को बताया भावी प्रधानमंत्री
ये लोग रहे मौजूद
जिसमें मुंबई की समाजसेविका मिनाक्षी भट्ट के नेतृत्व में मुख्य रूप से हंसा अमोला (दिल्ली ), हेमा कनियाल, वंदना थपलियाल, सरस्वती कुकरेती, यशोदा पुंडीर, पुष्पा भट्ट, शीला गौड़ और सरोज लिंगवाल शामिल हुए।
सपा की पहली लिस्ट पर बोले केशव प्रसाद मौर्य- अपराधियों और दंगाइयों का साथ नहीं छोड़ सकते अखिलेश