गोरखपुर। मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच गोरखपुरवासी आगे आए हैं। सब योगी को गोरखपुर की किसी भी सीट से उतारने की मांग कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर को वाई श्रेणी सुरक्षा
उनका कहना है कि, योगी के गोरखपुर छोड़ने से पूर्वांचल में भाजपा को नुकसान होगा। यहां किसी भी सीट से लड़े तो आसानी से जीत जाएंगे। प्रचार-प्रसार का उनका अपना तंत्र है। भाजपा के साथ ही हिंदू युवा वाहिनी मजबूत संगठन है।
राजनीतिक हलके में प्रभाव को लेकर चर्चा
राजनीतिक हलके में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। सब कह रहे हैं कि, गोरखपुर छोड़ने का जोखिम मुख्यमंत्री को नहीं उठाना चाहिए। यहां की हर सीट सुरक्षित है। जहां से नामांकन करेंगे, वहां से बिना प्रचार किए ही जीत जाएंगे।
आवेदन की तिथि से नहीं आदेश की तिथि से होगा रखरखाव का भुगतान : हाईकोर्ट का आदेश
2017 के चुनाव को देखें तो योगी आदित्यनाथ का प्रभाव साफ मिल जाएगा। गोरखपुर-बस्ती मंडल में विधानसभा की 41 सीटें हैं। इसमें से 35 सीटें अकेले भाजपा ने जीती थी। दो सीटें भाजपा की सहयोगी मिली थीं।