Tuesday , June 3 2025

UP Election : सीट बंटवारे पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति का 3 घंटे तक मंथन, 172 उम्मीदवारों का नाम तय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 172 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची तय की गई. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15 जनवरी को जारी हो सकती है.

झटके में बीजेपी : कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी और MLA विनय शाक्य ने भी दिया इस्तीफा

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल रहें. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल रहें.

दो दिनों में उम्मीदवारों के नाम का एलान

बैठक को लेकर दिल्ली में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज 172 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के संबंध में बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई.

आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के इस्तीफे की अटकलें तेज, सरकारी आवास और सरकार से मिली सुरक्षा को छोड़ा

उन्होंने कहा कि, हम 2022 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में उच्च स्तरीय बैठक पिछले दो दिन से लगातार चल रही थीं. उम्मीदवारों के नामों का एलान दो दिन में यानी 15 जनवरी तक किया जा सकता है.

Check Also

UP सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को पुलिस विभाग में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण

Press Conference After UP Cabinet Meeting: आज योगी कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमें कई बड़े …