लखनऊ। यूपी में चुनाव नजदीक है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान कर दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होऊंगा.
मेरे पास किसी राजनेता का फोन नहीं आया
उन्होंने कहा कि, मेरे पास किसी छोटे या बड़े राजनेता का फोन नहीं आया है. अगर वे समय पर सतर्क होते और सार्वजनिक मुद्दों पर काम करते, तो भाजपा को इसका सामना नहीं करना पड़ता.
कोरोना की चपेट में आए पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह, खुद को किया आइसोलेट
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, बीजेपी के जिस नेता ने मुझसे बातचीत की उनसे मैंने सम्मान बातचीत की. मैंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बंसल (सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन) से बात की.
मेरी नाराजगी स्वाभाविक है- मौर्य
उन्होंने कहा, ”मेरी नाराजगी स्वाभाविक है, पार्टी के उपेक्षात्मक रवैये के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है और मुझे इसका दुख नहीं है. नाराजगी की वजह जहां बतानी थी, बता दिया.”
मेरे इस्तीफे का असर चुनाव परिणाम के बाद नजर आएगा- मौर्य
इस्तीफे से बीजेपी पर असर के संबंध में सवाल करने पर मौर्य ने कहा कि, मेरे इस्तीफे का असर 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद आपको नजर आएगा. 10 मार्च को जो भी होगा, आपके सामने होगा.
2022 के चुनाव में ऐसा दागूंगा, बीजेपी के नेता स्वाहा हो जाएंगे
उन्होंने दावा किया कि, उत्तर प्रदेश की राजनीति स्वामी प्रसाद मौर्य के चारों ओर घूमती है. जिन नेताओं को घमंड है कि वो बहुत बड़े तोप हैं, तो 2022 के चुनाव में मैं ऐसा दागूंगा, ऐसा दागूंगा कि बीजेपी के नेता स्वाहा हो जाएंगे.
महंगा हो सकता है पेट्रोल डीजल, जनवरी 2022 में 8 फीसदी बढ़े कच्चे तेल के दाम
बेटा-बेटी को सपा से टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ”बात बेटा-बेटी की नहीं, विचारधारा की है. मैं (डॉक्टर भीम राव) आंबेडकर की विचारधारा का हूं और पांच साल तक पीड़ा में बीजेपी में कठिन परिस्थितियों में काम किया.”