Saturday , September 14 2024

PM Modi Security Breach: जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता में SC ने बनाई कमेटी

नई दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता में कमेटी बना दी है. मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने कहा कि, हमारा मानना है कि ऐसे मामले की एकतरफा जांच नहीं हो सकती.

कोरोना केस में उछाल : 24 घंटे में देश में 1 लाख 94 हजार से ज्यादा नए केस, ओमिक्रोन ने भी डराया

जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में जो कमेटी बनी है वह देखेगी-

  • सुरक्षा में क्या चूक हुई?
  • कौन जिम्मेदार है?
  • भविष्य में क्या किया जाए?
  • कमिटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने की कोशिश करेगी.

कमिटी के सदस्य-

  • जस्टिस इंदु मल्होत्रा (अध्यक्ष)
  • NIA के DG या उनकी तरफ से नामित अधिकारी जो IG रैंक से नीचे न हो
  • चंडीगढ़ के DGP
  • पंजाब के ADGP (सिक्युरिटी)
  • पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल
  • लॉयर्स वॉइस नाम की संस्था ने दायर की थी याचिका

संस्था ने कोर्ट से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी

लॉयर्स वॉइस नाम की संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर यह मसला उठाया था. संस्था ने कोर्ट से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी. पिछले शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट की जानकारी में यह बात आई कि पंजाब और केंद्र सरकार दोनों ने अपनी अपनी तरफ से जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.

बीजेपी हेड क्वार्टर में फूटा कोरोना बम, प्रवक्ता समेत 30 से ज्यादा लोग मिले संक्रमित

सुनवाई के दौरान दोनों सरकारों ने एक दूसरे की कमेटी के सदस्यों पर सवाल उठाते हुए उनकी निष्पक्षता पर संदेह भी जताया था. उसी दिन कोर्ट ने संकेत दिए थे कि वह जांच के लिए अपनी तरफ से एक कमेटी का गठन कर सकता है.

फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे थे पीएम मोदी

बता दें कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जहां से उन्हें गुजरना था.

फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे पीएम मोदी

इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे. घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए. वह ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके.

सूचना-प्रसारण मंत्रालय का Twitter अकाउंट हैक, Bitcoin का लिंक शेयर कर लिखा- Something Amazing

Check Also

Festivals in October 2024: दशहरा, करवा चौथ से लेकर धनतेरस कब? देखें अक्टूबर माह के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट

Festivals in October 2024: अक्टूबर का महीना व्रत और त्योहारों से भरा हुआ है। इस दौरान …