Saturday , July 27 2024

सतीश चंद्र मिश्रा ने किया प्रदेश में चुनाव की घोषणा का स्वागत

लखनऊ। यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान कराएं जाएंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने तारीखों का एलान किया. 10 मार्च को वोटों की गिनती के साथ नतीजों का एलान हो जाएगा. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं.

पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा करेगा आयोग, दोपहर 3:30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव की घोषणा का स्वागत किया

वहीं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि, आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा का हम अपनी पार्टी की ओर से स्वागत करते हैं।

यूपी में सात चरणों में होगा चुनाव, 10 मार्च को नतीजे

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …