Sunday , October 27 2024

देश में बेकाबू हुआ कोरोना : 24 घंटे में मिले 1.42 लाख केस, पंजाब के CM चन्नी की पत्नी और बेटा पॉजिटिव

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 285 लोगों की मौत हो गई.

Omicron in India: 27 राज्यों में ओमिक्रोन के अब तक 3071 मामले दर्ज, जानिए अपने राज्य की स्थिति ?

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 72 हजार 169 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 463 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 485 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 12 हजार 740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में DSP और ADL SP के तबादले

ओडिशा में संक्रमण के 3,679 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 3,679 नए मामले पाए गए हैं, जो पिछले साल 18 जून से संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इसी के साथ ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10.66 लाख हो गई है. स्वाथ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि, राज्य में दैनिक संक्रमण दर 5.15 प्रतिशत है, जबकि यह एक दिन पहले 3.92 प्रतिशत थी. नए संक्रमितों में 384 बच्चे हैं.

पंजाब के सीएम चन्नी की पत्नी और बेटा पॉजिटिव

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव आई है. पंजाब CM की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मुरादाबाद के 14 वाणिज्य कर अधिकारी निलंबित, लाखों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप

Check Also

सरकार का ‘मिशन मौसम?’ क्या? टेक्नोलॉजी से रुकेंगी प्राकृतिक आपदाएं

Mission Mausam: देश में हर साल बारिश के मौसम में भूस्खलन, बिजली गिरना, हिमस्खलन उफनती नदियां, …