Friday , October 25 2024

भाजपा का बढ़ा कुनबा : यूपी चुनाव से पहले इन नेताओं ने थामा कमल

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और प्रसपा सहित विभिन्न सामाजिक व व्यापारी नेताओ ने बडी़ संख्या में अपने समर्थकों के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमिटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई व प्रदेश उपाध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमिटी के सदस्य दया शंकर सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सीएम योगी ने की किसानों के बिजली के बिल में 50% छूट की घोषणा

कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

संतकबीर नगर जिले से 2017 में विधानसभा घनघटा से बसपा प्रत्याशी रहे नील मणि त्रिपाठी, बरेली कैण्ट से 2017 में विधानसभा के लिए बसपा प्रत्याशी रहे राजेन्द्र गुप्ता, वाराणसी में विधानसभा के 2012 चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तथा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा काग्रेस डा. तेग बहादुर सिंह, जौनपुर से मिशेज इंडिया टूरिज्म क्वीन अवार्ड श्रीमती सुचिता तिवारी, आगरा से युवा अध्यक्ष वैश्य समाज अन्तराष्ट्रीय अग्रवाल समिति, उपाध्यक्ष गौ रक्षा क्रांति श्री अन्तुल कुमार सिंघल, गाजियाबाद से प्रदेश सचिव प्रबुद्ध प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी श्री सुनील शर्मा, वाराणसी से राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश महासचिव प्रसपा श्री सुधीर सिंह ने अपने सैंकडों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा परिवार में सभी का अभिनंदन

भाजपा परिवार में सभी का अभिनंदन करते हुए डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि, सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के ध्येय को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण की चिंता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

मायावती ने की पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की निंदा, कहा- मामले की हो निष्पक्ष जांच

सभी नए सदस्य इसी संकल्प से प्रेरित होकर आज विशाल भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। जनता जनार्दन का आशीर्वाद बीजेपी को खूब मिल रहा है। हम प्रदेश में दोबारा एक बार भाजपा सरकार बनाने में सफल होंगे।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …