Tuesday , December 17 2024

UP अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने की PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की निंदा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के पंजाब दौरे को लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में की गई चूक की कठोर शब्दों में निंदा की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- पार्टी की जन विश्वास यात्रा को मिला जनता का पूरा समर्थन

सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि यह देश के संघीय ढांचे पर हमला है। इस प्रकार की निकृष्ट हरकत पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान ममता सरकार ने केंद्रीय मंत्रियों के काफिले पर हमला करवा कर की थी,जिसकी पुनरावृत्ति पंजाब सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा में चूक करके कर रही है।

इस घटना से देश की एकता और अखंडता को भी खतरा पैदा होता है

माननीय प्रधानमंत्री जी देश का गौरव है एवं उपरोक्त घटना से देश की एकता और अखंडता को भी खतरा पैदा होता है। सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पाकिस्तान परस्त हो उनसे इस प्रकार की ही उम्मीद की जा सकती है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- यूपी चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी, चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान

श्री सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री जी और भारत सरकार से सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Check Also

Kumbh Mela 2025: नागों के अनोखे मंदिर से महाकुंभ का क्या है संबंध? जानिए

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में स्थित नागवासुकी मंदिर के बारे में जान लीजिए क्योंकि नागों …