Tuesday , October 29 2024

पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली आज की रैली रद्द हो गई है. पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

कोरोना का प्रकोप : 24 घंटों में संक्रमण के 58,097 नए मामले, 27 राज्यों में ओमिक्रोन के मिले इतने केस ?

कृषि कानून रद्द होने के बाद पीएम का ये पहला दौरा था

कृषि कानून रद्द होने के बाद पीएम मोदी का यह पंजाब का पहला दौरा था, जब वे वहां के लोगों को संबोधित करते. इस रैली में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी शामिल होना था.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पीएम के दौरे में सुरक्षा चूक बताया

पंजाब के फिरोजपुर में रैली रद्द होने पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, कई कारणों से प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित नहीं हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम ये कार्यक्रम रद्द नहीं स्थगित कर रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर इसे पीएम मोदी के दौरे में सुरक्षा चूक बताया है.

Corona Positive : सौरव गांगुली के बाद परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव, बेटी भी हुई संक्रमित

गृह मंत्रालय ने बयान में कहा कि, आज सुबह पीएम मोदी ने बठिंडा में लैंड किया, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए हुस्सैनवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन, बारिश और कम दृश्यता की वजह से पीएम मोदी को करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा.

Check Also

Indian Railway: दीवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें

दीवाली और छठ के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई …