Sunday , April 28 2024

वाराणसी और मिर्जापुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बोले स्वतंत्र देव सिंह, पीएम मोदी ने पुत्र के रूप में मां गंगा और काशी के प्रति अपना कर्तव्य निभाया

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को वाराणसी और मिर्जापुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पुत्र के रूप में मां गंगा और काशी के प्रति कर्तव्य को निभाया है। 70 सालों बाद देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसने काशी के पुननिर्माण किया।

समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की 33 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित, 21 सचिव और 6 सदस्य नामित किए गए

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी न काशी कॉरीडोर उद्घाटन के दौरान वहां के श्रमिको के ऊपर पुष्पों की वर्षा की और परिवार के सदस्य की तरह बैठकर श्रमिकों के साथ भोजन भी किया। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि काशी तो बस शुरूआत भर है, “पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे कि लोग पूरे देश से मुख्यमंत्री योगी द्वारा कराये गए उत्तर प्रदेश के विकास का कार्य देखने यहां आएगें।

मां विंध्यवासिनी कॉरीडोर का शिलान्यास हो ही चुका है, और इस सरकार में शिलान्यास होने के बाद उद्घाटन होने में ज्यादा समय नहीं लगता, ये आप लोग काशी में भी देख चुके हैं और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में भी“।

पीएम मोदी ने बढ़ाया काशी की भव्यता और गौरव

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ का पुनर्निर्माण कराकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। सदियों पहले काशी का ऐसा भव्य और दिव्य स्वरूप देखने को मिला होगा। आज काशी विश्वनाथ धाम में हमें अतीत के गौरव का एहसास हो रहा है और भारतीय संस्कृति को नई पहचान मिल रही है।

CM योगी ने यूपी को दी सौगात : विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- उनके रंग बदलने को देखकर गिरगिट भी शरमा जाए

योगी सरकार का एक ही लक्ष्य है और वो बिल्कुल साफ है, विकास भी और विरासत भी। चाहे सड़क हो, बिजली-पानी हो, या स्वच्छता और शिक्षा हर क्षेत्र में काशी में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने कई बार देखा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की गलियों में रात को ही निकल पड़ते हैं और विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहते हैं।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने आजतक छुट्टी नहीं ली

आपने ये किसी और नेता के बारे में नहीं सुना होगा। जिस दिन से पीएम मोदी और सीएम योगी ने कार्यभार संभाला है, उन्होंने आजतक कभी एक मिनट की छुट्टी तक नहीं ली। दिन-रात बस देश की सुध।

पूछा-बताइए, अब और क्या चाहिए?

वहीं मिर्जापुर में हुए सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, मां विंध्यवासिनी नगरी मिर्जापुर का तेजी से विकास हो रहा है। मां विंध्यवासिनी कारिडोर के निर्माण के प्रति मोदी-योगी सरकार कृत संकल्पित है। मिर्जापुर से मां विंध्यवासिनी की पहचान जुड़ी हुई है। भव्यता के साथ मां विंध्यवासिनी कॉरीडोर का निर्माण भी हो रहा है।

समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने LU में की “वोट फ़ॉर अखिलेश, न्यू उत्तर प्रदेश अभियान की शुरुआत

उन्होंने कहा कि, विंध्याचल में रोपवे का निर्माण हो गया है और अब किसी वृद्ध माता-पिता को दर्शन और परिक्रमा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मिर्जापुर में जल जीवन मिशन से 3000 घरों को नलों से शुद्ध जल मिल रहा है जो आजादी के सत्तर सालों में पहली बार हुआ है. यही नहीं, जिले में 3000 करोड़ की लागत से चार एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है जिससे विकास की रफ्तार बढ़ी है। मिर्जापुर में मौजूद भीड़ से उन्होंने पूछा बताइए अब और क्या-क्या चाहिए?

विकास योजनाओं पर की चर्चा

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की 52 प्रतिशत ओबीसी की आबादी के सर्वाधिक 27 मंत्री बनाकर पिछड़े वर्ग को न्याय एवं सम्मान दिया है। इससे पहले की सपा-बसपा सरकारों ने सिर्फ बात ही की, किया कुछ नहीं। उन्होंने दोहराया कि मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी कोटा 27 प्रतिशत एवं पिछड़े गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया है।

मुख्तार अंसारी गैंग के गुर्गे की 50 करोड़ की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

उन्होंने कहा कि, गांवों में किसान की सम्मान निधि से काश्तकारों का जीवन आसान हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश मे सभी गरीबों को पक्की छत, शौचालय, गैस सिलिंडर, बिजली-कनेक्शन और पीने का शुद्ध जल उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।

Check Also

जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट किए गए पूर्व सांसद धनंजय सिंह

पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को शनिवार को सुबह आठ बजे जौनपुर जिला कारागार …