Tuesday , June 3 2025

छठी बार एनईए अध्यक्ष बने विपिन मल्हन

नोएडा। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के चुनाव में सोमवार को विपिन मल्हन को छठी बार अध्यक्ष के रूप में चुना गया। पिछले चुनाव में भी वह विजयी रहे थे। वहीं राकेश कोहली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। इनके साथ हर्ष जुनेजा, धर्मवीर शर्मा को भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर में खुद को किया आइसोलेट

इन्हें चुना गया सेक्रेटरी

इसके साथ ही मोहन सिंह, मोहम्मद इरशाद एवं आरएम जिंदल को उपाध्यक्ष का पद मिला है। वीके सेठ जनरल सेक्रेटरी के अलावा कमल कुमार, आलोक गुप्ता, राजन खुराना और मुकेश कुमार को सेक्रेटरी चुना गया।

शरद चंद्र जैन को कोषाध्यक्ष बनाए गए

पैनल में शामिल शरद चंद्र जैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। चुनाव में 16 पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के 99 सदस्यों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है।

कल मिर्जापुर और वाराणसी दौरे पर स्वतंत्र देव सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

एसोसिएशन द्वारा चुनाव के लिए नामांकन के बाद प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए सोमवार को दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया था। इस दौरान सेक्टर-4 एवं सेक्टर-10 से एक-एक सदस्य ने नाम वापस लिया।

आज सभी को वितरित किए जाएंगे प्रमाणपत्र

वहीं, किसी अन्य पैनल से कोई प्रत्याशी या उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ा। इस कारण नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। आज सभी को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे।

राकेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई अवध बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक, 5 जनवरी को फिर होगी बैठक

Check Also

Delhi Elections 2025 Voting : मतदान केंद्र पहुंचे ये VVIP, जानें किसने कहां डाला वोट

Delhi Elections 2025 Voting : दिल्ली में आज 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे …