Monday , May 20 2024

दिल्ली में Omicron वेरिएंट के 80 फीसदी से ज्यादा केस, केजरीवाल ने किया ये दावा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस ओमिक्रोन वेरिएंट के हैं. साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है.

लखीमपुर कांड में SIT ने दायर की 5000 पन्नों की चार्जशीट, गृह राज्य मंत्री के बेटे को बनाया मुख्य आरोपी

84 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई

जैन ने कहा कि, तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार, 84 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. आज करीब 4000 नए मामलों की पुष्टि हो सकती है. संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है. यह बुलेटिन रिपोर्ट सोमवार शाम जारी की जाएगी.

जब से ओमिक्रोन आया है तब से तेज़ी से बढ़ रहे मामले

उन्होंने कहा कि, दिल्ली में जब से ओमिक्रोन आया है तब से तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं. लोगों में बहुत मामूली लक्षण है. मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं. दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है.

UP Election: सीएम योगी को मथुरा से प्रत्याशी बनाने का अनुरोध, बीजेपी सांसद ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र

पिछले कुछ दिनों के आंकड़े

02 जनवरी- 3194
01 जनवरी- 2716
31 दिसंबर- 1796
30 दिसंबर- 1313
29 दिसंबर- 923
28 दिसंबर- 496
27 दिसंबर- 331
26 दिसंबर- 290
25 दिसंबर- 249
24 दिसंबर- 180
23 दिसंबर- 118
22 दिसंबर- 125
21 दिसंबर- 102

कोरोना की स्थिति को लेकर रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उपचाराधीन मामलों की संख्या 29 दिसंबर, 2021 को करीब 2,000 रहने के बाद एक जनवरी को करीब 6,000 हो गई, लेकिन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या इस दौरान घटी. उन्होने कहा कि 29 दिसंबर, 2021 को 262 बिस्तरों पर लोग भर्ती थे, लेकिन एक जनवरी को यह संख्या महज 247 थी.

नए साल पर किसानों को तोहफा : पीएम मोदी ने 10वीं किस्त के 20,900 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

किसी नए मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है

केजरीवाल ने कहा कि नये स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, केवल 82 ऑक्सीजन बेड पर मरीज हैं और 99.72 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले तीन दिनों में इस संख्या में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है, जिसका मतलब है कि किसी नए मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है. जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार ऐसे 37 हजार बिस्तर के लिए तैयार है.

Check Also

त्रिपुरा से सोने की तस्करी को बीएसएफ ने किया नाकाम

त्रिपुरा राज्य में सीमा पार तस्करी के खतरे के खिलाफ लड़ाई में, सीमा सुरक्षा बल …