Thursday , September 19 2024

GST Collection: पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी बढ़ा GST कलेक्शन

नई दिल्ली। दिसंबर महीने में केंद्र सरकार की अच्छी कमाई हुई है. 2021 के आखिरी महीने में जीएसटी कलेक्शन संग्रह पिछले साल की तुलना में करीब 13 फीसदी बढ़ा है. वित्तमंत्रालय ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

नए साल पर किसानों को तोहफा : पीएम मोदी ने 10वीं किस्त के 20,900 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

नवंबर की तुलना में थोड़ा कम रहा कलेक्शन

साल 2021 के आखिरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये रहा है. नवंबर महीने से यह थोड़ा सा कम है. नवंबर में कुल जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ था. आपको बता दें दिसंबर, 2021 में लगातार छठे महीने सरकार का जीएसटी राजस्व एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

2019 के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा कलेक्शन

वित्तमंत्रालय ने ट्वीट में लिखा है कि दिसंबर 2021 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 13 फीसदी अधिक और दिसंबर 2019 में जीएसटी राजस्व से 26 फीसदी अधिक है.

वित्त मंत्रालय ने जारी किया बयान

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा है कि दिसंबर, 2021 में सकल जीएसटी संग्रह 1,29,780 करोड़ रुपये रहा है. इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का हिस्सा 22,578 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) का हिस्सा 28,658 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का हिस्सा 69,155 करोड़ रुपये रहा है.

प्रदेशवासियों को मायावती ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, भाजपा पर बोला हमला, जानिए क्या कहा ?

IGST में वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 37,527 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 9,389 करोड़ रुपये का उपकर (614 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) भी शामिल है.

दूसरी तिमाही में 1.15 लाख करोड़ रुपये

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में औसत जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये प्रतिमाह रहा है. वहीं, पहली तिमाही में यह 1.10 लाख करोड़ रुपये और दूसरी तिमाही में 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा था.

आगे भी जारी रहेगी बढ़ोतरी

मंत्रालय ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के साथ कर चोरी रोकने के उपायों, विशेष रूप से जाली बिल जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई से जीएसटी राजस्व बढ़ाने में मदद मिली है. इसके अलावा दरों को युक्तिसंगत बनाने के उपायों से भी जीएसटी संग्रह बढ़ा है.’’ मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि 2021-22 की चौथी तिमाही में भी संग्रह में बढ़ोतरी का यह रुख जारी रहेगा.

Corona in Maharashtra : कोरोना का कहर, महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 विधायक पाए गए संक्रमित

Check Also

Womens T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने आज अपनी …