Thursday , June 27 2024

Akhilesh Yadav बोले- जो नफरत की दुर्गंध फैलाते हों…उन्हें खुशबू अच्छी नहीं लगती

कन्नौज। समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला.

इत्र नगरी कन्नौज से लेकर कानपुर और अंबेडकरनगर में IT और GST का छापा

एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर हो रही छापेमारी के बीच उन्होंने कहा कि, ”ये भारतीय जनता पार्टी के लोग, नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे. ये लोग समाजवादी पार्टी को बदनाम करना तो चाहते ही हैं लेकिन दुख इस बात का है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले तक इस कन्नौज, जिसकी पहचान दुनिया में है, उसको बदनाम करने में लगे हैं.

बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि, ”जिस जगह पहले छापा मारा इन्होंने उससे समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. पहली बार जिस पर छापा पड़ा उससे भारतीय जनता पार्टी के लोगों का संबंध है. भारतीय जनता पार्टी बताए कि इतने बड़े पैमाने पैसा कैसे निकला. भारतीय जनता पार्टी ने बताया कि, नोटबंदी के बाद काला धन नहीं आएगा, नोटबंदी के बाद इस तरह का पैसा कोई इकट्ठा नहीं कर पाएगा. जीएसटी के समय दावा किया गया कि, इससे व्यापार सरल हो जाएगा. इनकी बड़ी-बड़ी योजनाएं फेल हो गईं.

अयोध्या,संतकबीरनगर और बरेली में गृहमंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा को करेंगे संबोधित

Check Also

लखनऊ: 18 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई इंडिगो की फ्लाइट

लखनऊ के एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई। …