Saturday , September 14 2024

हरदोई में अमित शाह की जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर बोला हमला

हरदोई। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का चुनावी राज्‍यों पर जानें का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित किया।

जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर का निरीक्षण, बंदियों की समस्या सुनी

भाजपा की सरकार योगी के नेतृत्व में चल रही है

हरदोई में जनसभा को संबोधित अमित शाह ने शाह ने अपने संबोधन में कहा कि, आज 5 साल से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी के नेतृत्व में चल रही है। 7 साल से भाजपा की सरकार केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है। पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं के सफाया हो गया है।

सपा, बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

सपा, बसपा और कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को रोकने का बहुत प्रयास किया, मैं आज उनसे कहने आया हूं कि, जितनी ताकत है लगा लो, रोक सकते हो तो रोक लो, कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने वाला है।

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में बसपा की रैली में जबरदस्त भीड़, देखें तस्वीरें

अमित शाह ने बताया- समाजवादी पार्टी की A, B, C, D ही उल्टी है

इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक
B का मतलब है- भाई-भतीजावाद
C का मतलब है- करप्शन
D का मतलब है – दंगा

अमित शाह ने कहा कि, कुछ दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने रेड लगाई। भाई अखिलेश के पेट में मचलन हुई कि रेड क्यों लगाई जा रही है, ये राजनीतिक द्वेष के कारण रेड लगाई जा रही है, लेकिन आज उनसे जवाब देते नहीं बनता है। ये समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से 250 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। कोई मुझे बताए कि ये 250 करोड़ किसका है।

यूपी प्रेसक्लब लखनऊ में हुई म्यूजिक वीडियो एलबम ‘क्यूं तू’ की लांचिंग

Check Also

काशी के 50 क्लब जुलाई में लेंगे सेवा और समर्पण की शपथ

सेवा, समर्पण और साहचर्य की भावना से काशी के 50 क्लब नए सत्र का आगाज …