Tuesday , December 12 2023

Omicron और Corona के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में और लगेंगे प्रतिबंध

Omicron in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कहा कि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन मास्क पहनकर रखें. बाजारों में इस वक्त भारी भीड़ है लेकिन लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं.

UP Chunav 2022: चुनाव आयोग ने शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा को नया चुनाव चिन्ह ‘स्टूल’ अलॉट किया

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम इस बार कोरोना से निपटने के लिए 10 गुना तैयार हैं और दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू होगा. ओमिक्रोन को लेकर चिंता की बात नहीं है.

24 घंटे में 6,358 कोरोना मरीज सामने आए

देश में कोरोना वायरस और ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 6,358 कोरोना मरीज सामने आए और 293 लोगों की मौत हो गई. भारत के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोग ठीक हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं.

कोरोना की चपेट में आए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में 165 मामले

ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 167 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Check Also

IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ ठंडक का एहसास बढ़ रहा है। शीतलहर चलने से …