Saturday , May 31 2025

तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएगी निर्वाचन आयोग की टीम, अफसरों संग होगी विशेष बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां परखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग आज से तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहा है। पहले दिन 28 दिसंबर यानि की आज शाम चार बजे से आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे जानकारी लेगा।

बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगा आयोग

इसके बाद सवा छह बजे से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस के नोडल अधिकारी व केंद्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारी के साथ बैठक होगी। शाम साढ़े सात बजे से चुनाव आयोग विभिन्न प्रवर्तन इकाइयों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगा।

प्रतापगढ़ को सौगात : सीएम योगी ने 554 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग संबंधित राज्यों में जाकर वहां राजनीतिक दलों, शासन और प्रशासन से तैयारियों की जानकारी एकत्र करता है। इसी के तहत चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश की चुनाव तैयारियां परखने मंगलवार को लखनऊ आ रहा है। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चन्द्र पांडेय, सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा सहित कुल 13 वरिष्ठ अफसरों की टीम शामिल है। आयोग की टीम दिन में करीब ढाई बजे लखनऊ पहुंचेगी।

29 दिसंबर को अफसरों के साथ होगी बैठक

चुनाव आयोग दूसरे दिन यानि 29 दिसंबर को कमिश्नर, डीएम, आइजी, एसएसपी, एसपी आदि अफसरों के साथ बैठक कर निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों को देखेगा। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आठ मंडलों के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा होगी। इसके बाद दिन में तीन बजे से रात नौ बजे तक बचे हुए 10 मंडलों के अफसरों के साथ समीक्षा होगी।

राहत भरी खबर : वन विभाग ने प्रेस नोट जारी कर शहर में तेंदुआ के न होने की दी जानकारी

मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ होगी बैठक

इसके बाद अंतिम दिन 30 दिसंबर को प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी व डीजीपी मुकुल गोयल के साथ बैठक होगी। इसी दिन चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे से पत्रकार वार्ता कर स्थिति की जानकारी देगा। अपने तीन दिवसीय दौरे में चुनाव आयोग प्रदेश में संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों व इनमें की गई व्यवस्था की भी जानकारी लेगा। प्रदेश में लाइसेंस हथियारों की संख्या व इन्हें जमा कराने के संबंध में अफसरों से पूछेगा।

Check Also

जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित प्राइवेट बस पलटी, पांच की मौत, दर्जनभर घायल

जौनपुर: जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली …