Friday , May 17 2024

प्रतापगढ़ को सौगात : सीएम योगी ने 554 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार प्रदेश में कई योजनाओं, परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं.

प्रतापगढ़ में 378 परियोजनाओं का लोकार्पण

ऐसे में आज यानी सोमवार को सीएम ने यूपी के प्रतापगढ़ में 554 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधानसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए लोगों को बड़ी सौगात दी है.

राहत भरी खबर : वन विभाग ने प्रेस नोट जारी कर शहर में तेंदुआ के न होने की दी जानकारी

संबोधन में सीएम ने कही ये बात

कार्यक्रम के दौरान अपार भीड़ को देखकर सीएम गदगद नज़र आये. उन्होंने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज यूपी विकास के पथ पर अग्रसर है और सबका साथ सबके विकास के फार्मूले पर काम कर रही है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो कल तक सड़क पर तांडव करते थे वह गुंडे आज बिल में छुपकर बैठे हैं.

पूर्वांचल प्रान्त के सभी पदाधिकारियों के साथ मुकेश सहनी की बैठक संपन्न, जानें क्या निर्णय लिए गए

Check Also

छठवें चरण के चुनावी रण के लिए पूर्वांचल में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन …