Wednesday , January 1 2025

स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- सपा नेताओं पर बलात्कार के बाद भ्रष्टाचार के आरोप भी सिद्ध हो रहे

लखनऊ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ये योगी और मोदी का शासन है, इसमें जो भी लूट का माल जमा करेगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा.

प्रयागराज में मातृशक्ति महाकुंभ : PM मोदी ने 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों के खाते में ट्रांसफर की

सपा नेताओं पर बलात्कार के बाद भ्रष्टाचार के आरोप भी सिद्ध हो रहे

वहीं स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, योगी सरकार में न गुंडागर्दी और न भ्रष्टाचार है. लेकिन सपा के नेताओं पर बलात्कार के बाद अब भ्रष्टाचार के आरोप भी सिद्ध हो रहे है. उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है कि, टोपी तो लाल थी ही, अब चेहरा भी डर से लाल होता नजर आ रहा है।

यूपी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं राजनीतिक दल एक दूसरे पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं।

आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में की छापेमारी, करोड़ों रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …