Friday , October 11 2024

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, कहा- BJP जहां चुनाव हारती है वहां ED और CBI का इस्तेमाल करती है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.

आयकर विभाग के छापे पर अखिलेश बोले- आईटी के बाद ED की टीम भी आएगी

सीएम योगी हमारे फोन की रिकॉर्डिंग सुनते हैं- अखिलेश

अख‍िलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि, हमारे फोन टैप हो रहे हैं और शाम को खुद सीएम योगी उसकी रिकॉडिंग सुनते हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी फोन रोज सुने जा रहे हैं, वहीं पार्टी कार्यालय के सभी लैंडलाइन सुने जा रहे हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि हमारे फोन भी सुना जा रहा है.

BJP जहां चुनाव हारती है वहां ED औऱ CBI का इस्तेमाल करती है

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी जहां चुनाव हारती है वहां ED औऱ CBI का इस्तेमाल करती है.

सपा नेताओं के घर आयकर विभाग का छापा

बता दें कि, यूपी में रविवार को भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की और तंज कसा कि, अनुपयोगी सरकार और कर भी क्या सकती है?

भाजपा की जन विश्वास यात्राएं आज से शुरू, छह जिलों में झंडी दिखाएंगे पार्टी के दिग्गज नेता

अखिलेश बोले- योगी ‘अनुपयोगी मुख्यमंत्री’ हैं

अखिलेश यादव ने कहा कि, ये भाजपा की बौखलाहट को दिखाता है वो जानते हैं कि वो ये चुनाव हारने जा रहे हैं 2022 में सपा की सरकार आ रही है। ऐसे में वो हर हथकंडा अपना रहे हैं लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि, समाजवादी विजय रथ रुकने वाला नहीं है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यह ‘अनुपयोगी मुख्यमंत्री’ हैं।

योगी राज में सभी परेशान

इस अनुपयोगी मुख्यमंत्री के राज में न तो युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है और न ही परीक्षाएं हो पा रही हैं। पेपर लीक हो रहे हैं। नौजवान परेशान हैं। किसान परेशान हैं और सरकार है कि उनकी बात सुनती ही नहीं है। अनुपयोगी मुख्यमंत्री को पता है कि जनता उन्हें हटा देगी इसलिए वो आयकर विभाग की रेड करवाकर हमें डराना चाहते हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

UP:अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां छापेमारी, जानिए सपा ने छापों पर क्या कहा?

टेनी के घर पर बुल्डोजर क्यों नहीं चलवा रही है योगी सरकार

अखिलेश यादव ने कहा कि, केंद्र की सरकार ने अजय मिश्रा टेनी को अभी तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है? जो लोग खुद को बुल्डोजर वाली सरकार का दावा करते हैं उनका बुल्डोजर टेनी के घर पर क्यों नहीं चला?

अखिलेश यादव ने पत्रकारों को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का भी वीडियो दिखाया। जिसमें वह कह रहे हैं कि आयकर के छापों से भाजपा को वोटों का नुकसान होगा। सरकार को इस तरह की हरकतों से बचना चाहिए।

पाकिस्तान के कराची में बड़ा विस्फोट, 10 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

Check Also

अयोध्या के श्रीरामलला ने बढ़ाई उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा, ऐपण कला शुभवस्त्रम से हुए सुसज्जित

Ayodhya Sri Ramlala Enhanced Uttarakhand Cultural Prestige: भारत की देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखंड के नागरिकों …