Monday , September 16 2024

भाजपा सांसद ने मंच पर युवा पहलवान को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रांची। भारतीय कुश्ती संघ (IWF) के अध्यक्ष और यूपी से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रांची के शहीद गणपत राय इनडोर स्टेडियम होटवार में चल रहे अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप (Under-15 National Wrestling Championship) के पहले दिन एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। कुश्ती चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह उस समय अपना आपा खो बैठे जब एक ओवरेज पहलवान ने उनसे जबरदस्ती प्रतियोगिता में शामिल करने को लेकर जिरह करने लगा।

आयकर विभाग के छापे पर अखिलेश बोले- आईटी के बाद ED की टीम भी आएगी

बता दें कि, युवा पहलवान उत्तर प्रदेश का है। एज वेरीफिकेशन के क्रम में वह पहलवान 15 वर्ष से ऊपर का निकला जिस कारण तकनीकी पदाधिकारियों ने उसके प्रतियोगिता में भाग लेने पर रोक लगा दी। इसके बाद वह पहलवान अतिथियों के मंच पर चढ़ गया और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष से प्रतियोगिता में खिलाने का जिरह करने लगा।

युवा पहलवान को जड़ा थप्पड़

पहले तो सांसद महोदय ने उसे चले जाने को कहा। फिर एक दो बार उसे कहा कि, तुम जाओ बाद में बात करेंगे, लेकिन वह पहलवान हठधर्मिता का परिचय देते हुए वहां से नहीं हटा और अपनी बात पर अड़े रहा। यह देख बृजभूषण शरण सिंह अपना आपा खो बैठे और उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह का संजय निषाद ने किया स्वागत, रैली में सीएम योगी समेत कई मंत्री मौजूद

बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं बृजभूषण शरण सिंह

वहीं तकनीकी पदाधिकारियों ने कहा कि खेल के नियम-कानून से ऊपर कोई नहीं है। युवा पहलवान ने अनुशासन हीनता बरती है। उस पहलू पर भी खेल संघ गौर करेगी। हालांकि थप्पड़ जड़ना कहां तक जायज है, इस बात पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। 64 साल के बृजभूषण शरण सिंह यूपी के कैसरगंज से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा वह गोंडा लोकसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Check Also

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना…

कांग्रेस सरकार कर्नाटक में अधिक उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की मांग रही है। इस मांग पर …