Saturday , July 27 2024

कोरोना में हर इँसान और पशु का भी ख्याल रखेगी यूपी सरकार, सीएम बोले- नए वैरिएंट को लेकर सरकार गंभीर

राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। न केवल मनुष्य बल्कि कोई भी प्राणी इस वैश्विक महामारी की चपेट में आया तो उसको भी बचाया गया। इस दौरान सीएम योगी ने पुस्तक का विमोचन भी किया। 
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर यूपी सरकार पहले ही अलर्ट मोड पर आ चुकी है। प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की पूरी तरह जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में उत्तर प्रेदश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इटावा के लायन सफारी में कुछ शेरों को कोरोना हुआ था। उपचार के बाद वे ठीक हो गए थे। इस दौरान सीएम योगी ने बाघों और तेंदुआ का नामकरण भी किया।

Check Also

मुख्यमंत्री योगी ने विश्व विजेता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम का किया अभिनंदन

टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन किया …