Saturday , July 27 2024

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज कुशीनगर दौरा, गोरखपुर मंडल की 2503 बेटियों के सामूहिक विवाह में देंगे आशीर्वाद

कुशीनगर के बुद्धा पार्क में आज ढाई हज़ार से ज़्यादा कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह होगा। गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर के श्रमिकों की बेटियों का कन्यादान सरकार की ओर से किया जा रहा है।

आज कुशीनगर मुख्यालय रवींद्रनगर धूस के बुद्धा पार्क में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज यहां 2503 बेटियों का विवाह होगा। कार्यक्रम स्थल पर भव्य सजावट की गई है। रविवार को सीडीओ अनुज मलिक ने बताया कि वर-वधू के अलावा दोनों पक्षों के चार-चार लोगों को अर्थात 10 लोगों को ही पंडाल में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए श्रम विभाग ने टोकन जारी किया है। पंडाल में वैवाहिक वेदिका बनाई गई है, जहां शादी की रस्म पूरी होगी। उप श्रमायुक्त अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक गोरखपुर मंडल के 2503 निर्माण श्रमिकों की बेटियों की शादी का आवेदन पंजीकृत किया गया है। इसमें कुशीनगर के 654, गोरखपुर 817, महराजगंज 634 व देवरिया की 398 बेटियों का विवाह होगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल बेटियों के पिता को 65 हजार और प्रत्येक जोड़ों को शादी का वस्त्र खरीदने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। बताया कि हिदू जोड़ों की शादी के लिए पुरोहित और मुस्लिम समाज के लिए मौलवी और अन्य धर्मों के लिए उनसे जुड़े धर्म गुरु की व्यवस्था की गई है, जो वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। कार्यक्रम सुबह सात बजे से शुरू होगा। उप श्रमायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में श्रम सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत सांसद और सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री योगी ने विश्व विजेता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम का किया अभिनंदन

टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन किया …