पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर गौतमबुद्धनगर द्वारा आज पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर सेक्टर 108 स्थित कार्यालय में पुलिस ध्वज फहराया गया। पुलिस आयुक्त ने बताया गया कि 23 नवंबर 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को फ्लैग प्रदान किया था। प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह फ्लैग जवानों के शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के लिए दिया गया था, इसीलिए आज के दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पुलिस के संदेश को उपस्थित पुलिस बल को पढ़कर सुनाया। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के बलिदान, सेवा व गौरवशाली इतिहास के प्रतीक हमारे पुलिस ध्वज की शान को अनंत ऊंचाइयों तक ले जाने की शपथ भी दिलाई।
इसी क्रम में सभी अफसरों ने भी पुलिस कार्यालयों में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में पुलिस कमिश्रर द्वारा किये गये ध्वजारोण के अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला , अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा/अभिसूचना प्रद्युम्न सिंह, स्टाफ ऑफिसर आशुतोष द्विवेदी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।