Friday , October 25 2024

नड्डा ने बीजेपी के बूथ अध्यक्षों को दिया चुनावी मंत्र, बोले- मोदी और योगी के कामों को जन-जन तक पहुंचाएं, हर वोटर तक पहुंचना हो लक्ष्य

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज कानपुर-बुंदेलखण्ड के 14 जिलों के बूथ सम्मेलन

को संबोधित किया। सीएम योगी के साथ सुबह लखनऊ से कानपुर पहुंचे श्री नड्डा ने 22 हज़ार बूथ अध्यक्षों को चुनाव जीतने का मंत्र दिया। उनका संदेश था – पथ का पथिक रुकना नहीं, चलते रहना है..। दो दिन के यूपी दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष कार्यक्रम समापन के बाद कानपुर से ही दिल्ली लौट गए।

इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी शामिल हुए। यहां पर गुरुद्वारा प्रमुख ने सभी का स्वागत किया और गुरुवाणी से निहाल किया।

साकेत नगर स्थित पार्टी के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय के शुभारंभ के लिए निराला नगर मैदान में सजे पंडाल के मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कानपुर समेत प्रदेश के आठ भाजपा कार्योलयों का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा ये सौभाग्य है कि क्षेत्रीय कार्यालय और आठ जिला कार्यालय का शुभारंभ करने का मौका मिला और जिस गर्मजोशी से आप ने शिरकत की आप सभी का अभिनंदन। मैं देख रहा था कानपुर का क्षेत्रीय, दक्षिण और ग्रामीण का कार्यालय बना है। हम सब लोग रोजाना की भागदौड़ में विषयों की विशेषता समझने से चूक जाते हैं और हमे ध्यान में नहीं आता है कि इसके पीछे कितनी घटनाएं घट जाती हैं। उन घटनाओं में कितना पसीना है, कितना खून बहा है, कितनी ताकत लगी है, कितनी जिंदगियां गई हैं, कितने लोगों ने अपने आपको आहूत किया है तब जाकर हमे उसका परिणाम देखने को मिलता है। आप सब लोग और मैं भी बड़ा भाग्यशाली हूं, कि मुझे ये भव्य कार्यालय देखने का मौका मिल रहा है। आप उनसे पूछिए जो आज से दस साल, पंद्रह साल और बीस साल पहले पार्टी के कार्यकर्ता बनकर किसी किराये के मकान में रहकर विचारधारा को आगे बढ़ा रहे थे, उनकी तपस्या को भी याद करिए। वो आज इस कार्यालय के नींव के पत्थर हैं, उनके योगदान से आप आज यहां बैठे हैं, उनकी तपस्या के कारण बैठे हैं।

Check Also

Ganesh Puran Story: भगवान गणेश जी कैसे हो गए एकदंत? किसने तोड़ दिया था एक दांत?

Ganesh Puran Story: हिन्दू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूज्य माना गया है। गणेश …