Tuesday , December 17 2024

कानपुर पहुंचते ही ढोल-नगाड़ों से हुआ नड्डा और योगी का स्वागत, कई जगह पुष्पवर्षा, सुरक्षा के भारी इंतज़ाम, ड्रोन कैमरों से पुलिस की नज़र

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे ही कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से बाहर निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया। यहां 55 भाजपाई ढोल और फूल लेकर जमा हुए थे। कार्यकर्ताओं में इस कदर जोश था कि पुलिस वालों से हल्की धक्कामुक्की भी हो गई। दरअसल पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। कानपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कड़ी सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। इसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के कई रूटों से लेकर आयोजन स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान ड्रोन से निगरानी भी रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर सभी द्वार पर मेटल डिटेक्टर द्वार और ऊंची इमारतों की छतों पर दूरबीन और असलहे से लैस स्नाइपर तैनात रहेंगे।

रामादेवी रूट पर मुख्यमंत्री के आने के करीब 20 से 25 मिनट पहले रास्ता बंद कर दिया गया। यहां जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा भाजपाइयों ने पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम के मद्दे नजर पुलिस आयुक्त असीम अरुण जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर और डीसीपी साउथ रवीना त्यागी समेत अन्य अफसरों संग आयोजन स्थल और विभिन्न रूटों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को आयोजन स्थलों के आसपास मदद के लिए इमरजेंसी नंबर 78398 63389 और 112 नंबर डायल करने की अपील के डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा के बूथ सम्मेलन के लिए तीन मंडलों से भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को आना है। पुलिस ने तीनों मंडलों के जनपदों के लिए उनके रूट के हिसाब से अलग-अलग वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है। यातायात पुलिस ने यह भी व्यवस्था की है कि भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को लेकर शहर में घुसने वाली बसों व कारों को एक पंफ्लेट दिया जाएगा, जिसमें जानकारी होगी कि उनका पार्किंग स्थल कहां स्थित है।

Check Also

CM पुष्कर सिंह धामी ने शुभंकर किया लॉन्च; योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Launches Mascot 38th National Games: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह …