कल गोरखपुर में क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज कानपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बाकी नेता भी हैं। नड्डा और सीएम योगी कानपुर-बुंदेलखंड बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोनों नेता बूथ अध्यक्षों को चुनावी मंत्र देंगे। ये सम्मेलन कानपुर के निराला नगर रेलवे मैदान में होगा।
इसके अलावा जेपी नड्डा व सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर और बुंदेलखंड के कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। कानपुर में बुंदेलखंड क्षेत्र के सात जिला अध्यक्षों से संवाद कार्यक्रम बनाया गया है।
विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को व्यूह रचना समझाने आ रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को कानपुर में चार घंटे 20 मिनट रहेंगे। सीएम योगी के साथ वे सुबह 10.40 बजे लखनऊ से विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। अब नड्डा दोपहर दोपहर तीन बजे इसी विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ लखनऊ से आएंगे, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के रवाना होने के बाद कानपुर से लखनऊ जाएंगे।
आज राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और सीएम योगी सबसे पहले किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा पहुंचे। वहां श्री नड्डा ने सिख समाज के बीच छोटा सा संबोधन दिया और प्रबंधन कमेटी को धन्यवाद दिया। 15 मिनट यहां रुकने के बाद श्री नड्डा साकेत नगर कार्यालय के लिए रवाना हो गए। यहां क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही पार्टी के नौ जिलों के कार्यालय का आनलाइन उद्घाटन होना है। यहां वह आधा घंटा रुकेंगे। इसके बाद 40 मिनट वह साकेत नगर स्थित मंदाकिनी गेस्ट हाउस में रुकेंगे। सबसे अंत में एक घंटा 25 मिनट वह बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में रहेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी मंच पर रहेंगे। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मंच पर तीन दर्जन मंत्री व पदाधिकारी रहेंगे। इसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्रियों में भानु प्रताप वर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश सरकार के मंत्रियों में उद्यमिता विकास मंत्री सतीश महाना, नीलिमा कटियार, अजीत पाल, धुन्नी सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, मुन्नू लाल कोरी रहेंगे। इनके अलावा मंच पर प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी भी रहेंगे। मंच पर सांसदों को भी स्थान दिया जाएगा।