Saturday , July 27 2024

गोरखपुर में नड्डा से मिले संजय निषाद, बीजेपी के साथ टिकट बंटवारे पर निषाद पार्टी की बातचीत अंतिम दौर में

यूपी के दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने चुनावी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। दिन में बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के बाद उन्होंने शाम को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद से मुलाकात की।

देर शाम नड्डा ने गोरखपुर सर्किट हाउस में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद और जे पी नड्डा के बीच मीटिंग हुई। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।

सरकार ने संजय निषाद को उत्तर प्रदेश पुलिस की वाई श्रेणी सुरक्षा दी है। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी का भाजपा से गठबंधन हो चुका है। दोनों दल के नेताओं के बीच गठबंधन के बाद पहली बार सीटों को लेकर बात हुई। संजय निषाद का कहना है कि ‘दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य और सीट बंटवारे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।’ दोनों दल यूपी विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ेंगे।

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …