Saturday , January 4 2025

कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी आंदोलन कर रहे किसान अड़े, संयुक्त किसान मोर्चा करता रहेगा धरना-प्रदर्शन, कल बनेगी आगे की रणनीति

तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिए जाने के बाद भी किसान नेता धरना प्रदर्शन और आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। फैसला हुआ है कि प्रदर्शन अभी चलता रहेगा और प्रदर्शन के एक साल पूरा होने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने पहले से जिन रैलियों और मार्च के आयोजन की तिथि तय कर रखी है वैसे ही होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ. दर्शन पाल ने कोर कमेटी की बैठक के बाद ये जानकारी दी है।

 

 

उन्होंने बताया कि आंदोलन की आगे की क्या रणनीति होगी उस पर रविवार को बैठक होगी लेकिन शनिवार को कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि शीत सत्र के दौरान संसद तक ट्रैक्टर मार्च का जो निर्णय लिया गया था वह वैसा ही रहेगा।

दर्शन पाल ने बताया कि हमारे 22, 26 और 29 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम पहले की तरह ही होंगे। लखनऊ रैली 22 को होगी। 26 नवंबर को जब आंदोलन का एक साल हो जाएगा तो इसे पूरे देश में मनाया जाएगा और संसद तक ट्रैक्टर मार्च 29 नवंबर को होगा।

 

Check Also

Mental Health: दिमाग तेज करने के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स, स्ट्रेस भी रहेगा दूर

Mental Health: अगर आपका दिमाग लगातार परेशान रहता है और आपने काम मन नहीं लगा …