Thursday , September 19 2024

योगी और धामी की मीटिंग से दोनों राज्यों के 21 साल से लटकेविवाद सुलझे, उत्तराखण्ड को 205 करोड़ मिलेंगे, बनवसा और किच्छा के बैराज भी बनाएगा यूपी

उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के बीच 21 साल से विवादित कई मसले आज एक ही मीटिंग में हल हो गए। उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक मुलाकात ने वो काम कर दिया, जो सालों से नहीं हो पा रहा था।

सहमति के मुताबिक, भारत नेपाल सीमा पर जो बनबसा का बैराज है, उसका पुनर्निर्माण यूपी सरकार करवाएगी। किच्छा के बैराज का निर्माण भी यूपी सिंचाई विभाग करवाएगा। यूपी परिवहन निगम के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। यूपी परिवहन निगम के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

दोनों सीएम की मुलाकात के बाद अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें उत्तराखण्ड के अलग राज्य बनने के बाद परिसंपत्तियों के बंटवारों पर बात हुई। संभी लंबित मामलों के निस्तारण के लिए सहमति बनी और 15 दिन के भीतर सभी मसलों का हल निकालने के आदेश दे दिए गए।

बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 21 साल से जो मामले लंबित पड़े थे, उसपर सहमति बनी है। हमारे सिचाई विभाग की 5700 हेक्टेयर भूमि पर दोनों राज्यों का संयुक्त रूप से सर्वे होगा, जो ज़मीन यूपी के काम की है वो यूपी को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर बनबसा का बैराज है, उसका पुनर्निर्माण यूपी सरकार करवाएगी। किच्छा के बैराज का निर्माण भी यूपी सिंचाई विभाग करवाएगा। यूपी परिवहन निगम के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

Check Also

Womens T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने आज अपनी …