Friday , October 25 2024

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 22 को लखनऊ आएंगे, सभी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 नवंबर को लखनऊ आएंगे। श्री नड्डा यूपी चुनाव को लेकर 22 नवंबर को लखनऊ में बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के सभी बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। नड्डा गोरखपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम को लखनऊ आएंगे।

लखनऊ में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा और महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …