Tuesday , December 12 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, दोनों मुख्यमंत्रियों ने अफसरों की संयुक्त बैठक ली

लखनऊ दौरे पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बैठक हुई। इसके बाद सीएम योगी व मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के अफसरों के साथ भी बैठक की।

इसके पहले धामी लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मंदिर में गए और पूजा-पाठ किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लखनऊ में नौ नवंबर से शुरू हुए उत्तराखंड महोत्सव का समापन करेंगे। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

Check Also

हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे की चेतावनी

हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर को छोड़ सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। सुबह-शाम के समय शीतलहरें …