उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात दौरान उन्होंने राज्यपाल को भगवान केदारनाथ का स्मृति चिन्ह और रुद्राक्ष का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। यूपी के दो दिवसीय दौरे पर आए धामी को राज्यपाल ने शॉल और दो पुस्तकें भेंट कर उनका स्वागत किया।। इसमें ‘लोकहित के मुखर स्वर’ और ‘वो मुझे हमेशा याद रहेंगे’ शामिल हैं। राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।
उधर उत्तराखंड के सीएम ने यूपी विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से उनके पांच माल एवेन्यू स्थित सरकार आवास पर मुलाकात की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें पुस्तक भेंट की। विधान सभा द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर लिखी गई पुस्तक की धामी ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दीक्षित जी से उन्हें विद्यार्थी जीवन से ही समय-समय पर राजनैतिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मामलों में सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है।