Thursday , November 7 2024

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मुख्य सचिव आर के तिवारी ने किया यूपी मंडप का उद्घाटन, बोले- यूपी में डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार

यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने दिल्ली में शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी मंडप का उद्घाटन किया। इस मौके पर उऩ्होंने बताया कि उप्र सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग 80 लाख सूक्ष्म, लघु व मध्यम दर्जे की औद्योगिक इकाइयों को कर्ज मुहैया कराते हुए डेढ़ करोड़ से ज़्यादा लोगों को रोजगार दिलाया हैं। वह नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ‘भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2021’ में उत्तर प्रदेश मंडप (हाल नंबर-2) का उद्घाटन कर रहे थे।

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 नवनीत सहगल,, सीईओ ग्रेटर नोएडा नरेन्द्र भूषण, सीईओ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी श्रीमती रितु महेश्वरी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2021 की थीम इस वर्ष ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ पर आधारित है। इस हेतु मेले में उत्तर प्रदेश को हॉल नम्बर-02 में 02 हजार वर्ग मीटर स्थान आवंटित है।
इस मौके पर श्री तिवारी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम दर्जे की औद्योगिक इकाइयों (एमएसएमई) की स्थापना के लिहाज से यूपी देश में पहले नंबर पर है। प्रदेश में कुल 89 लाख 99 हज़ार इकाईयां पंजीकृत हैं, जो देश की कुल पंजीकृत इकाइयों का 14.20 प्रतिशत है।

प्रदेश सरकार द्वारा MSME क्षेत्र को बैंकों के ज़रिए ज्यादा से ज्यादा कर्ज दिलाने के लिए आनलाइन कर्ज मेले आयोजित कर रही है। जहां साल 2016-17 में MSME को 28136 करोड़ रुपये बतौर कर्ज बांटा गया था, वहीं साल 2020-21 में 73,765 करोड़ रुपये का ऋण बांटा गया, जो पिछले साढ़े चार वर्षों में ढाई गुना से अधिक है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 34,80,596 नई एमएसएमई इकाइयों को ऋण बांटकर लगभग 63 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। साल 2017-18 से 2020-21 तक प्रदेश के निर्यात में 35 प्रतिशत वृद्धि हुई। सरकार के प्रयासों से प्रदेश के निवेश वातावरण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उप्र ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैकिंग में दूसरे स्थान पर है।

Check Also

बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग, सीएम योगी मौजूद

Bahraich Accused Encounter: बहराइच में हुई हिंसा के आरोपियों का गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया गया। …